Best 5G Smartphone Under 10000 (Low Price): बोहोत ही अच्छे फीचर्स के साथ मिलने वाला है यह सस्ता 5G स्मार्टफोन

5G Smartphone Under 10000: ऐसे बोहोत सारे लोग है जो बजट के अंडर एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, जिसमे अच्छे फीचर्स के साथ अच्छे कैमरा, डिज़ाइन और गेमिंग करने के लिए एक अच्छा प्रोसेसर भी हो। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में ₹10000 में मिलने वाले एक अच्छे फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

5G Smartphone Under 10000

अगर कोई ग्राहक ₹10000 से कम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहा है तो उसे Vivo, iQOO, Poco के कई फोन देखने को मिलेंगे लेकिन इनमें अच्छे फीचर्स नहीं होंगे। ऐसे में अगर कोई 10000 से कम कीमत में बेस्ट 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहा है तो POCO M6 Pro 5G उनके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन होने वाला है।

क्योंकि इसमें अच्छे फीचर्स के साथ-साथ अच्छे कैमरे भी देखने को मिलता हैं। इस फोन के बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

POCO M6 Pro 5G Specifications

POCO M6 Pro 5G Specifications

एंड्रॉइड v13 और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 50 MP + 2 MP डुअल रियर कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 5G जैसे फीचर्स होंगे, वह भी बजट कीमत पर। इस फोन में ऐसे और भी कई फीचर्स हैं।

CategoryDetails
GeneralAndroid v13, Good
Thickness8.17 mm, Slim
Weight199 g, Heavy
SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.79 inch, IPS Screen, Large
Resolution1080 x 2460 pixels, Good
PPI396 ppi, Good
Brightness550nits Peak Brightness
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate90 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera, Average
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP, Average
ChipsetQualcomm Snapdragon 4 Gen2
Processor2.2 GHz, Octa Core, Average
RAM4 GB, Average
Inbuilt Memory64 GB, Average
Memory CardHybrid Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C, IR Blaster
Battery5000 mAh, Average
Charging18W Fast Charging
ExtraNo FM Radio, Not Water Proof

POCO M6 Pro 5G Camera

जब कोई कस्टमर फ़ोन लेने जाता है तो वो सबसे पहिले उस फ़ोन के कैमरा को देखता है। ऐसे में अगर इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें 50 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो इस प्राइस में एक अच्छा कैमरा है।

POCO M6 Pro 5G Camera

और साथ में 8 MP का फ्रंट कैमरा इस फ़ोन में देखने को मिलता है। इसके अलावा 1080p @ 30 fps FHD Video Recording भी इस फ़ोन में दिया गया है।

POCO M6 Pro 5G Display

POCO M6 Pro 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो यह 5G Smartphone में 6.79 इंच का IPS स्क्रीन दिया गया है वो भी पंच होल के साथ जो इस बजट में किसी भी फ़ोन में देखने को नहीं मिलेगा। और साथ में 1080 x 2460 पिक्सेल्स, 550nits पीक ब्राइटनेस और साथ में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन भी इस फ़ोन में दिया गया है। रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

POCO M6 Pro 5G Battery

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी दिया गया है जो एक दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है। और साथ में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग इस फ़ोन में मिलता है जो इस प्राइस में बेस्ट है।

POCO M6 Pro 5G Ram & Storage

RAM की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM देखने को मिलता है और साथ में यूजर के अच्छे मेमोरीज को सेव रखने के लिए इसमें 64GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है।

POCO M6 Pro 5G Processor

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में 2.2 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा और साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 चिपसेट दिया गया है जो चार लाख से ज्यादा Antutu स्कोर देता है। जिससे यूजर को गेमिंग में अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Read More: https://khabartrunk.com/

Buy POCO M6 Pro 5G Online

अगर कोई ग्राहक यह 5G Smartphone को खरीदने की सोच रहा है तो उन्हें Amazon पर यह फोन ₹10,499 में मिल जाएगा लेकिन ऑफर के चलते उन्हें यह फोन ₹10,000 से कम में मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment